Mokama acid assault
पटना, एजेंसियां। बिहार के मोकामा से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार देर शाम ब्यूटी पार्लर बंद कर घर लौट रही एक महिला पर किसी ने अचानक एसिड फेक दिया। अचानक हुए इस हमले में महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी होने लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल महिला को मोकामा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि महिला के चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से पर एसिड गिरने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेहतर इलाज की जरूरत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता रोज की तरह रविवार को भी अपना ब्यूटी पार्लर बंद कर घर जा रही थी। इसी दौरान स्टेशन रोड पर पीछे से आए दो बाइक सवारों ने अचानक उस पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मामले की जांच जारी है
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोकामा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या साजिश की आशंका सामने आ रही है, हालांकि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मोकामा में यह पहला एसिड अटैक का मामला है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश दोनों है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
