विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: NDA ने 2010 का रिकॉर्ड भी तोड़ा, रुझानों में 200 के पार

2 Min Read

Assembly election results live:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए का दबदबा बेहद मजबूत दिखाई दे रहा है। रुझानों के मुताबिक, एनडीए 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है और साफ संकेत मिल रहे हैं कि इस बार गठबंधन 2010 की ऐतिहासिक जीत का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ सकता है। बीजेपी और जदयू इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टियों के रूप में उभरती दिख रही हैं।

चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़े

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रुझानों के अनुसार:

NDA – 208 सीटों पर आगे
इंडिया गठबंधन – 28 सीटों पर आगे

पार्टीवार बढ़त:

• बीजेपी – 96 सीटों पर आगे
• जदयू – 81 सीटों पर आगे
• लोजपा (रामविलास) – 19 सीटों पर आगे
• हम – 5 सीटों पर आगे
• रालोमो – 4 सीटों पर आगे
• वहीं विपक्ष की स्थिति:
• राजद – 24
• कांग्रेस – 2
• सीपीआई (एम) – 1
• सीपीएम – 1
• एआईएमआईएम – 6
• बीएसपी – 1
• वीआईपी और IIP – 0

2010 का रिकॉर्ड टूटा?

2010 में एनडीए के पास कुल 206 सीटें थीं, जिसमें भाजपा और जदयू शामिल थे। 2025 में गठबंधन का विस्तार और जनाधार बढ़ने से यह आंकड़ा रुझानों में 207 से भी आगे जाता दिख रहा है।इस चुनाव में BJP 101 में से 92 सीटों पर और JDU 101 में से 83 सीटों पर आगे है। लोजपा (रामविलास), HAM और RLM की बढ़त ने भी NDA के पासा पलटने में बड़ी भूमिका निभाई है।

Share This Article
Exit mobile version