Assembly Election:
पटना, एजेंसियां। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सकरा से जदयू के पूर्व विधायक सुरेश चंचल और जदयू नेता हाजी परेवज सिद्दीकी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। दोनों नेताओं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
Assembly Election: नीतीश कुमार ने लोगों को किया हाईजैक
हाजी परवेज सिद्दीकी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कुछ लोगों को हाईजैक कर दिया है। यह काम नहीं कर पा रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी का सिद्धांत एक जैसा है, दोनों में कोई अंतर नहीं है। बता दें की हाजी मोहम्मद परवेज अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
Assembly Election: लोगों का एनडीए से हुआ मोहभंग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोगों का एनडीए से मोह भंग हो रहा है। बिहार की सत्ता में नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के नाम पर आए थे, लेकिन आज अन्याय कर रहे हैं। वक्फ बिल को लेकर नीतीश कुमार ने बीजेपी का समर्थन किया था।
Assembly Election: वक्फ बिल के विरोध में परवेज सिद्दीकी ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी ने वक्फ बिल का समर्थन किया था। इसके बाद पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दिया था। हाजी परवेज सिद्दीकी ने भी वक्फ बिल के विरोध में इस्तीफा दिया था। वहीं पार्टी के फैसले के इतर जदयू नेता होने के बाद भी हाजी परवेज सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब परवेज सिद्दीकी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
इसे भी पढ़ें
Bihar assembly : राहुल-तेजस्वी की दिल्ली बैठक: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का तय होगा बंटवारा