Anant Singh:
पटना, एजेंसियां। बिहार के चर्चित बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पंचमहला मामले में बेल मिल गई है। उन्हें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अदालत से जमानत मिल गई है। जमानत के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें जल्द ही इस मामले में जेल से रिहा किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल अनंत सिंह 21 जनवरी 2025 को मोकामा में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
Anant Singh: फायरिंग मामले में बेल का इंतजारः
पुलिस ने फायरिंग केस में सोनू-मोनू गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें अनंत सिंह समेत कई अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है। इस मामले में अभी तक अनंत सिंह को जमानत नहीं मिली है। मोकामा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान हुई फायरिंग ने इलाके में दहशत फैलाई थी। पुलिस की ongoing जांच के तहत कई अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Anant Singh: विवादित राजनीतिक छविः
अनंत सिंह की विवादित राजनीतिक छवि रही है, जिन पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और आपराधिक साजिश समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पिछले कई वर्षों से वे कानूनी परेशानियों में घिरे हुए हैं। उनके समर्थक इन्हें जननेता मानते हैं और उनके खिलाफ दर्ज मामलों को राजनीतिक साजिश करार देते हैं।
Anant Singh: जल्द दायर होगी फायरिंग मामले में जमानत याचिकाः
अनंत सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि पंचमहला केस में जमानत मिलने के बाद उनकी टीम जल्द ही 21 जनवरी फायरिंग मामले में भी जमानत याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है। वहीं, अन्य पुराने आपराधिक मामलों की सुनवाई भी जारी है। अभी फिलहाल, अनंत सिंह जेल में हैं और उनकी रिहाई पर फैसला बाकी है। पंचमहला केस में मिली जमानत उनके लिए थोड़ी राहत की खबर है, लेकिन कानून की पकड़ अभी पूरी तरह ढीली नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें
बिहारः गैंगवार मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर, 2 FIR है दर्ज