Amit Shah:
बक्सर, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 24 अक्टूबर को बक्सर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने छठी मईया से आशीर्वाद मांगा कि बिहार के लोगों पर उनका संरक्षण बना रहे और कभी जंगलराज ना आए। शाह ने कहा कि लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर यह दिखा दिया कि महागठबंधन बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहता है। शहाबुद्दीन ने सिवान में 75-75 जघन्य हत्याओं से लोगों को आतंकित किया था, और उसका बेटा भी उसी रास्ते पर जा सकता है।
अमित शाह ने आगे कहा
अमित शाह ने आगे कहा कि एनडीए गठबंधन आनंद मिश्रा को टिकट देकर सुशासन की ओर बिहार को ले जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि 14 नवंबर को लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का सुपड़ा साफ होगा और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी।
शाह ने कहा
शाह ने कहा कि बिहार को पटरी पर चढ़ाने का काम नीतीश कुमार ने पिछले दशक में किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे और मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि सुशासन से बिहार का विकास हुआ, उद्योगों को बढ़ावा मिला, और नौकरियों के अवसर बने। शाह ने जनता से अपील की कि वे इस बार अपने एक वोट की ताकत समझें, क्योंकि यह बिहार की समृद्धि और सुशासन के भविष्य के लिए निर्णायक है।
अमित शाह ने छठ महापर्व का विशेष संदर्भ में कहा
जनसभा में एनडीए गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे। अमित शाह ने छठ महापर्व का विशेष संदर्भ देते हुए कहा कि जैसे छठी मईया का आशीर्वाद हर घर में खुशहाली लाता है, वैसे ही एनडीए सरकार बिहार में सुशासन और विकास की रोशनी लाएगी। उन्होंने जनता से उम्मीद जताई कि इस चुनाव में एनडीए फिर से बिहार में सशक्त सरकार बनाएगी।यह रैली बिहार चुनावी मौसम में एनडीए के लिए एक ताकतवर संदेश के रूप में देखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: CM नीतीश कुमार ने लालू यादव को कहा ‘ससुरा’, रोहिणी आचार्य ने किया पलटवार



