Amit Shah:
सिवान, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिवान के बड़ेहरिया आयोजित जनसभा में विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए और स्थानीय इतिहास व विकास के मुद्दे उठाए। सभा में शाह ने कहा कि यह भूमि महान राजेंद्र बाबू की भूमि है और यहां वर्षों तक लालू‑राबड़ी के अराजक शासन अर्थात “जंगलराज” का दंश सहा गया। उन्होंने शहाबुद्दीन जैसे अपराधियों के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि सिवान ने अत्याचार और हत्याएं देखी, पर जनता ने झुकने से इनकार किया।
शाह ने भाजपा‑नेता की तारीफ
शाह ने भाजपा‑नेता एवं एनडीए नेतृत्व की उपलब्धियों को गिनाते हुए दावा किया कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़े पैमाने पर गरीबी निवारण, आवास, गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य और कृषि सहायता के काम किए हैं। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को ‘‘सच्ची दीपावली’’ तब होगी जब प्रदेश में विपक्षी परिवारवाद का अंत होगा।
रैली में शाह ने कांग्रेस और राजद पर भी किया आक्रमण
रैली में शाह ने कांग्रेस और राजद पर भी आक्रमक टिप्पणी की, आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दल परिवारवादी राजनीति करते हैं और जनता के हित की बजाय अपने परिजनों को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने हालिया सुरक्षा मामलों का जिक्र करते हुए केंद्र की कार्रवाई का हवाला भी दिया और देश में अवैध घुसपैठ के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का भरोसा दिलाया।
समारोह के दौरान स्थानीय कार्यकर्ता और बड़े संख्या में समर्थक मौजूद रहे। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि चुनावी माहौल में केंद्र‑राज्य के नेता अपने एजेंडे पर जोर देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। सिवान रैली एनडीए की चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Amit Shah: राहुल-तेजस्वी का याराना टूटा, बिहार में NDA प्रचार अभियान में अमित शाह ने संभाली कमान



