Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यह उनका पहला दौरा है। हालांकि चर्चा थी कि वह एनडीए में सीट बंटवारे और प्रत्याशी चयन पर बात करेंगे, लेकिन सूत्रों के अनुसार आज अमित शाह केवल पार्टी नेताओं से संगठन और समन्वय पर चर्चा करेंगे।
अमित शाह का सासाराम और बेगूसराय दौरा
अमित शाह कल सासाराम और बेगूसराय के दौरे पर जाएंगे। सासाराम में रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा और औरंगाबाद जिलों के भाजपा नेताओं से मुलाकात होगी। बेगूसराय में पटना महानगर, पटना ग्रामीण, बाढ़ पटना, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और खगड़िया के नेताओं से बैठक होगी।
बैठक का उद्देश्य
बैठकों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ जनता तक पहुंचाने और एनडीए गठबंधन के बीच समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा। मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन की रिपोर्ट भी अमित शाह समीक्षा करेंगे, लेकिन प्रत्याशियों या सीट बंटवारे पर कोई औपचारिक निर्णय नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें
Bihar assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही EOU ने 432 आपत्तिजनक पोस्ट चिह्नित किए
