Rain Alert in Bihar: 13 अगस्त तक पूरे बिहार में बारिश-वज्रपात का अलर्ट

Juli Gupta
2 Min Read

Rain Alert in Bihar:

पटना, एजेंसियां। बिहार में मानसून सक्रिय है और 8 से 13 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बौछारें हो सकती हैं। पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं।

नदियां उफान पर

बता दें भारी बारिश के दौरान गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, पुनपुन नदियां उफान पर हैं। पटना, बेगूसराय और वैशाली के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। वैशाली के राघोपुर प्रखंड के करीब 72 गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जहां संपर्क टूट चुका है और 80 से ज्यादा स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बेगूसराय में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है, जिससे कई स्कूल बंद हैं।

ऊंचे स्थानों पर लोग ले रहे शरण

पटना के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी घुसने से लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और प्रभावित इलाकों में सहायता सामग्री वितरित कर रहा है। मनेर, दानापुर, दीघा फतुहा, बख्तियारपुर समेत कई जगहों पर सड़कों के डूबने से आवागमन प्रभावित हो गया है। बताते चलें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सतर्क रहने और राहत कार्य में तत्पर रहने का निर्देश दिया है और लोगों से अपील है कि वे बारिश और बाढ़ को लेकर सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें

Heavy rain alert: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं