Bihar elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पूरा प्रशासन सक्रिय हो गया है। चुनाव को लेकर प्रशासन पुरी तरह सख्त है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के शर्मा के अनुसार चुनाव के दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, माफिया व चुनाव को प्रभावित करने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने जिले में BNSS यानि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत 23 हजार 345 अपराधियों व उपद्रवियों को चिह्नित किया है। जिनमें से 8,931 लोगों से बीएनएसएस की धारा 135 के तहत सुरक्षा बाँड भराए गए हैं। थाने में लगातार कैंप कोर्ट लगाकर इन सभी से सुरक्षा बाँड भराए जा रहे हैं, ताकि कोई अराजकता न फैले।
थाने में हाजिरी लगाने का निर्देशः
कुछ लोगों को जिले के ही थाने में, तो कुछ लोगों को दूसरे जिलों के थानों में हाजिरी लगाने को कहा गया है। मद्य निषेध अधिनियम के प्रविधानों को सख्ती से लागू कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि चुनाव के समय पर शांति भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वहीं संवेदनशील बूथों की भी पहचान की जा रही है, जिससे उनपर सख्त निगरानी रखी जा सके।
घोड़े और नाव से भी पेट्रोलिंगः
कुछ जगहों पर घोड़ों और कुछ जगहों पर नावों से पेट्रोलिंग की जाएगी। जिले के अंदर के क्षेत्रों में कई जगहों पर चेकपोस्ट भी बनाये जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly Elections: चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा तारीखों का ऐलान!

