पटना, एजेंसियां। पटना के राजीव नगर इलाके में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत किए गए एक गड्ढे में एक ई-रिक्शा गिरने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे संबंधित कंपनी की लापरवाही का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद कंपनी पर 5.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राजीव नगर के रोड नंबर 23 पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था।
इसके लिए कई महीनों से गड्ढा खोदकर छोड़ा गया था, जिसमें पानी भरने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। मंगलवार को इस गड्ढे में एक ई-रिक्शा गिर गया, जिसमें बैठा बच्चा शानू बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने फौरन बच्चे को निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि इस लापरवाही के लिए प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी जिम्मेदार है।
बुडको के एचडी अनिमेष कुमार पाराशर ने मामले की जांच के बाद कंपनी पर 5.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जांच में यह सामने आया कि कंपनी ने काम में लापरवाही बरती, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। काम में देरी के कारण गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था, जिससे दुर्घटना होने की आशंका थी। इसके साथ ही, बुडको कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही काम पूरा नहीं किया गया, तो उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
पटना मेट्रो सेवा 15 अगस्त से शुरू, 6.01 किमी लंबा ट्रैक तैयार