Festival special trains 2025:
नई दिल्ली/पटना, एजेंसियां। छठ पर्व के मौके पर घर लौटने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है। त्योहारों के इस सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि 24 अक्टूबर यानी आज से दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से कुल 17 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए रवाना की जाएंगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को त्योहार पर घर जाने में कोई कठिनाई न हो।
रेलवे अधिकारियों ने बताया
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और शकूरबस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें
इन ट्रेनों का संचालन मुख्य रूप से पटना, दरभंगा, मानसी, धनबाद, भागलपुर, सीतामढ़ी, हावड़ा और लखनऊ जैसे शहरों के लिए किया जाएगा। सभी ट्रेनें पूर्णतः आरक्षित (Reserved) होंगी, ताकि यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित रहे।
प्रमुख ट्रेनें और उनके रूट:
• 04090 आनंद विहार – पटना जंक्शन: दोपहर 2:25 बजे रवाना, अगले दिन सुबह 11:00 बजे आगमन।
• 04022 नई दिल्ली – गोरखपुर: दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी।
• 04450 नई दिल्ली – दरभंगा: दोपहर 3:10 बजे रवाना, अगले दिन शाम 4:30 बजे पहुंचेगी।
• 04454 नई दिल्ली – मानसी: रात 8:00 बजे प्रस्थान, दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे आगमन।
• 04456 नई दिल्ली – धनबाद: रात 10:40 बजे रवाना, तीसरे दिन दोपहर 2:20 बजे पहुंचेगी।
• 04070 आनंद विहार – राजगीर, 04096 आनंद विहार – पाटलिपुत्र, 04452 नई दिल्ली – हावड़ा, और 04404 शकूरबस्ती – पटना समेत अन्य ट्रेनें भी उसी दिन चलेंगी।
रेलवे की अपील और तैयारी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का समय, ठहराव और आरक्षण की स्थिति की जांच कर लें। इसके लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 या आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे पुलिस बल, भीड़ नियंत्रण कर्मी और क्लीनिंग स्टाफ की तैनाती की गई है।
उत्तर रेलवे ने कहा है कि इन विशेष ट्रेनों के संचालन से दिल्ली से पूर्वांचल और बिहार लौटने वाले लाखों लोगों को छठ पर्व पर घर पहुंचने में बड़ी सुविधा होगी।त्योहारों के मौसम में हर साल की तरह इस बार भी रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
इसे भी पढ़ें
The route trains: आद्रा होकर चलनेवाली इन ट्रेनों का रूट बदला



