Bihar Election 2025: पहले चरण में 1198 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, खेसारी, मैथिली और तेजस्वी सहित कई दिग्गज मैदान में

Anjali Kumari
2 Min Read

Bihar Election 2025:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर 1198 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। इस बार राजनीति के साथ-साथ फिल्म और संगीत जगत के कई नामचीन चेहरे भी चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं, जिससे मुकाबला और रोचक बन गया है।

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने छपरा सीट से नामांकन दाखिल किया, जबकि लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मधुबनी जिले की अलीनगर सीट से मैदान संभाला। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पारंपरिक सीट राघोपुर से पर्चा भरा। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी तारापुर से और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सीवान से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज से नामांकन किया।कांग्रेस की ओर से ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि मिश्र जाले से उतरे हैं। इसके अलावा, तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वी.के. रवि ने रोसड़ा (सु) से और बिजेंद्र चौधरी ने मुजफ्फरपुर से पर्चा दाखिल किया।

चुनाव आयोग के मुताबिक

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में महनार विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 20 नामांकन हुए, जबकि कुचायकोट में सबसे कम 8 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। राघोपुर, जहां से तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं, वहां 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है

दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्तूबर को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तय की गई है।

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025: महागठबंधन में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी की एंट्री, आईपी गुप्ता सहरसा से लड़ेंगे चुनाव


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं