पटना, एजेंसियां। बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कब्र खोद कर शव निकाल कर खोपड़ियों की तस्करी की जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब कब्र खोदकर शवों का सिर काट कर ले जाते तस्कर पकड़े गये।
ये सभी मो. मुख्तार की सास, मो. मोहिद की पत्नी और आशिक अली की पत्नी के सिर काटकर भागने का प्रयास कर रहे थे। इस अमानवीय कृत्य को लेकर कुछ ग्रामीण इसे तांत्रिकों का काम भी मान रहे हैं। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कब्रिस्तान पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना के बाद जब ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की और आरोप लगाया कि नरमुंड तस्करों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सन्हौला थाना की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया।
कब्रिस्तान की होगी घेराबंदीः
पुलिस ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही दीवार और कंटीले तार से घेराबंदी की जाएगी और इस कुकृत्य में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं और उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा कि तस्करों पर कार्रवाई जल्द होगी। इस पूरे मामले ने ग्रामीणों के बीच असंतोष की स्थिति पैदा कर दी है और वे तस्करी और ऐसे अमानवीय कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
3 साल बाद जिंदा मिली ‘मृत’ महिला, अपहरण और हत्या का मामला पलटा