पटना, एजेंसियां। बढ़ती गर्मी के कारण नौनिहाल परेशान हैं। चिलचिलाती धूप में बच्चे बिलबिला रहे हैं। बिहार में बढ़ रही गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
सभी विभाग के प्रधान सचिव, सचिव और सभी डीएम के लिए दिशा- निर्देश जारी किया है। विभागों के अधिकारियों को इस दिशा-निर्देश का पालन करने की हिदायत दी गई है।
कहा गया है कि स्कूल के बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए स्कूल या तो सुबह की पाली में ही संचालित करें या गर्मी की छुट्टियां निर्धारित समय से पहले घोषित कर दी जाए।
गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अल्पावधि के लिए बंद करने का फैसला डीएम समीक्षा कर ले सकते है।
इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने और बंद होने के समय को बदलने पर फैसला लिया जाए, ताकि बच्चों को भीषण गर्मी से बचाया जा सके। इसके साथ ही कि सभी अस्पतालों में दवा और बेड सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।
गर्मी के मौसम में चलंत चिकित्सा दल का भी बने, जो जरूरत पड़ने पर बच्चों के साथ अतिगंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में मेडिकल टीम मदद करेगी।
सभी स्कूलों और केंद्रों पर दवा के रूप में ओआरएस का पैकेट रखने का निर्देश दिया गया है। नवजात, शिशु, बच्चों, धातृ और गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य के संबंध में सहयोग स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से केंद्र पर होगा।
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को आगजनी के दौरान राहत-बचाव कार्य एसओपी के मुताबिक पूरा करने का दिशा-निर्देश भेजा है, ताकि ग्रामीण इलाकों और स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया जा सकें।
जले हुए और क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण तुरंत करते हुए जियो टैगिंग और फोटोग्राफी होगा।उसी रिपोर्ट पर अनुदान का भुगतान 12 घंटे में होगा।
भीषण अग्निकांड होने पर जिला पदाधिकारी को स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर सहायता की पूरी व्यवस्था करनी है।
इसे भी पढ़ें