पटना, एजेंसियां। राजद के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बार पूरा का पूरा महागठबंधन शून्य पर आउट होगा।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति प्रेम और गंभीरता ही है कि वह तीन दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं।
इससे महागठबंधन के नेताओं की बेचैनी बढ़ गई हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें, इसलिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
तेजस्वी के 17 महीने के काम से प्रधानमंत्री घबरा गये हैः राजद