Bihar Bandh:
पटना। बिहार चुनाव से पहले हो रहे वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्ष ने बुधवार यानी आज बिहार बंद बुलाया है। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो रहे हैं। राहुल दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं।
Bihar Bandh:जगह-जगह रोकी गईं ट्रेनेः
भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर नारेबाजी की। 3 मिनट बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया।
Bihar Bandh:कई जगह हाईवे जामः
बेगूसराय में RJD कार्यकर्ताओं ने NH-31 को जाम कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहानाबाद में भी महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया।
पटना के मनेर में NH-30 को जाम किया गया है। नेता आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। माले के नेतृत्व में आरा–सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है। सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें