पटना, एजेंसियां। नालंदा साइबर थाना पुलिस ने 3 ठगों को पकड़ा है। ये सभी उगावा गांव से पकड़े गये हैं। ये एक बड़ी कंपनी में प्लेबॉय सेक्स जॉब की नौकरी, मनपसंद लड़कियों से सेक्स और शादी कराने का लालच देकर बेरोजगार युवाओं को फंसाते थे। इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है।
इस तरह देते थे युवाओं को झांसाः
साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर प्ले बाय की नौकरी का झांसा देते थे। इस साइड से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन और होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी।
इनकी हुई है गिरफ्तारीः
भारत सरकार के साइबर पोर्टल प्रहार और तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव से मुन्ना प्रसाद के पुत्र रूपेश कुमार , अलखदेव देव प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार और मनय पासवान के पुत्र सूरज कुमार पासवान को पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें