Air India accident:
अहमदाबाद, एजेंसियां। अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। हादसे की जांच कर रही विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में दुर्घटना से जुड़ी अहम जानकारियां शामिल हैं, हालांकि इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि यह हादसा उस समय हुआ जब लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणीनगर स्थित हॉस्टल परिसर पर गिर गया। हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें विमान के 241 यात्री और जमीन पर मौजूद अन्य लोग शामिल थे। एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था।
क्या है ब्लैक बॉक्स में ?
इस दुर्घटना के बाद केंद्र सरकार ने तुरंत उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे। क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया था, जिसका क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) सुरक्षित रूप से निकालकर 25 जून को AAIB की लैब में उसका डेटा सफलतापूर्वक रिकवर किया गया। ब्लैक बॉक्स में उड़ान से जुड़ी तकनीकी जानकारियों और पायलटों की बातचीत का रिकॉर्ड मौजूद है।
इन डाटा की समीक्षा कर यह तय किया जाएगा कि हादसे की वजह तकनीकी खामी थी या मानवीय त्रुटि। जांच जारी है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में हादसे की असल वजह सामने लाई जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।
इसे भी पढ़ें