मध्य प्रदेश : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने जबलपुर में कहा कि भारत विश्व गुरू बनने जा रहा है और ये बात सारी दुनिया कह रही है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही हिन्दू राष्ट्र है। वे मंगलवार को श्याम देवाचार्य की द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री भागवत ने कहा कि भारत आनेवाले दिनों की महाशक्ति है। शक्ति तो आवश्यक है लेकिन दुनिया में हमारी शक्ति दूसरों को परेशान नहीं करेगी। वह दुर्बलों की रक्षा करेगी। सबको मतांतरित नहीं करेगी बल्कि कहेगी कि हम सब सृष्टि से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकास साथ मिलकर होता है।