Bharat Bandh: भारत बंद को पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा असर, सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी [Bharat Bandh had the biggest impact in West Bengal, protesters took to roads and railway tracks]

0
83
Ad3

Bharat Bandh:

कोलकता, एजेंसियां। देशभर में आज, 9 जुलाई को भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अलग-अलग सरकारी क्षेत्रों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है, जहां कई जिलों में सार्वजनिक परिवहन बाधित है और सड़कों पर प्रदर्शनकारी उतर आए हैं।

Bharat Bandh: सरकारी बसों का संचालन हुआ प्रभावित

सिलीगुड़ी में सरकारी बसों का संचालन प्रभावित हुआ है, जबकि कोलकाता के जाधवपुर में वामपंथी दलों के समर्थकों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान बस चालकों ने हेलमेट पहनकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की और बंद का समर्थन जताया। जाधवपुर बस स्टैंड के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, बावजूद इसके माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Bharat Bandh: रेलवे सेवा भी प्रभावित

जाधवपुर में प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन में घुसकर ट्रैक पर बैठ गए और केंद्र सरकार की ‘कॉरपोरेट समर्थक नीतियों’ के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ स्थानों पर आगजनी की भी घटनाएं हुई हैं, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।

Bharat Bandh: बिहार में भी दिखा बंद का असर

वहीं, बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को जाम कर दिया। वे केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। भारत बंद से देशभर में बैंकिंग, परिवहन और अन्य सार्वजनिक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में भी दिख रहा भारत बंद का असर, खदानों में कामकाज ठप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here