मुंबई, एजेंसियां। साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी जल्द ही रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘रामायण’ से डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे, और रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2025 में इसकी शूटिंग शुरू होगी।
साई पल्लवी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग से पहले, साई पल्लवी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा की। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वे परिवार के साथ मां अन्नपूर्णा के दर्शन करती नजर आ रही हैं। मंदिर में बैठकर उन्होंने प्रार्थना की और प्रसाद भी लिया।
साई पल्लवी का विवादित बयान
साई पल्लवी को इस साल साउथ फिल्म ‘आमरण’ के लिए भी जाना गया, जिसमें उन्होंने एकआर्मीऑफिसर के शहीद होने और उसके परिवार की इमोशनल कहानी को पेश किया। हालांकि, फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने सेना पर एक विवादित बयान दिया था।
इस बयान में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में लोग भारतीय सेना को आतंकवादी समूह मानते हैं, जैसे भारत में लोग पाकिस्तानी लोगों के बारे में सोचते हैं। इस बयान पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, खासकर जब वे ‘आमरण’ जैसी फिल्म में काम कर रही थीं और ऐसे बयान दे रही थीं।
इसे भी पढ़ें