पिता BSF में थे, भाई पुलिस में, गांव वाले बोले- उसकी पत्नी-बच्ची का पता नहीं
रेवाड़ी, एजेंसियां। हरियाणा में रेवाड़ी के गाजी गोपालपुर प्राणपुरा गांव का विकास यादव अब अमेरिकी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। FBI ने दावा किया है
कि विकास न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल था।
किसी को थप्पड़ तक नहीं मार सकताः
गांववालों का कहना है कि विकास तो बहुत शांत था, हत्या में नाम सामने आया है पर वो तो किसी को थप्पड़ तक नहीं मार सकता।
परिवार कहां, किसी को नहीं पताः
विकास के गांव में सिर्फ उसकी मां, बड़ा भाई और चाचा हैं। जिन्हें नहीं पता FBI का मोस्ट वांटेड विकास और उसका परिवार कहां है।
इसे भी पढ़ें
अमेरिका के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी से मिले UAE के राष्ट्रपति