रांची। रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा के नाम से व्हाट्सअप पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है।
इसके जरिए आम लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7874086569 से व्हाट्सअप पर Fake एकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने आमजनों से अनुरोध कि है की सोशल मीडिया के माध्यम से रांची डीसी के नाम पर किसी तरह का मैसेज आने और पैसों की मांग करने पर ट्रांजैक्शन ना करें और तुरंत रिपोर्ट करें।
फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें
जानिए क्यों मनाया जाता है ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी, भारत में इससे जुड़ा क्या है कानून