मुंबई। एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा के सामने बस्तरः द नक्सल स्टोरी ढेर हो गई है। योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी लीड रोल में है। वहीं, बस्तर: द नक्सल स्टोरी नक्सली समस्या पर बनी फिल्म है।
निर्देशक सागर अंब्रे और पुष्कर झा की एक्शन थ्रिलर योद्धा दो दिन पहले रिलीज हुई थी। योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। मूवी ने 5.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
एक्शन से भरपूर फिल्म योद्धा ने पहले दिन भारत में 4.1 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक मूवी की टोटल कमाई 9.85 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि रविवार को कमाई में इजाफा हो सकता है।
मेकर्स ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक खरीदें एक फ्री टिकट पाएं का ऑफर दिया है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए चेकआउट के दौरान प्रोमो कोड योद्धा यूज करना होगा।
बॉक्स ऑफिस पर योद्धा का मुकाबला बस्तर: द नक्सल स्टोरी से हुआ। बस्तर फिल्म में अदा शर्मा, निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की तिकड़ी ने काम किया है।
बस्तर: द नक्सल स्टोरी एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। इसमें शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा, सुब्रत दत्ता और राइमा सेन ने भी काम किया है।
इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 0.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि शुरूआती अनुमानों की मानें तो दूसरे दिन फिल्म ने 0.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अबतक मूवी का टोटल कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपए हो गया है।
शैतान अब भी टक्कर मेः
वहीं विकास बहल द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म शैतान, योद्धा को कड़ी टक्कर दे रही है। आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
जल्द ही ये 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लेगी। यह हॉरर फिल्म शैतान पहले ही दुनिया भर में 100.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन ने इसमें प्रमुख किरदार निभाया है।
इसे भी पढ़ें