पुतिन ने दी राजनीतिक शरण
दमिश्क, एजेंसियां। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद का तख्तापलट कर दिया गया है। राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का खात्मा हो गया। बशर अल-असद देश छोड़कर रूस पहुंच चुके हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को शरण दी है।
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि असद के विमान का रडार से संपर्क टूट गया है और विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब बशर अल-असद के रूस पहुंचने की पुष्टि हो गई है।
27 नवंबर से शुरू हुई थी विद्रोहियों और सेना के बीच जंगः
सीरिया में 27 नवंबर को विद्रोही गुटों और सेना के बीच लड़ाई शुरू हुई थी। विद्रोही लड़ाकों ने एक-एक कर 4 शहर जीतने के बाद 8 दिसंबर को राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया। दमिश्क में चौराहों पर जश्न मनाती हुई भीड़ इकट्ठा हुई और सीरियाई क्रांतिकारी ध्वज लहराया जिससे ‘अरब स्प्रिंग’ विद्रोह के शुरुआती दिनों की याद ताजा हो गई।
इसे भी पढ़ें
सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा