नयी दिल्ली : जाने-माने भौतिक विज्ञानी और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के निदेशक अजीत कुमार मोहंती को परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग (एईडी) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। मोहंती ने केएन. व्यास की जगह ली।
शनिवार देर रात जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ अजीत कुमार मोहंती को परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव और परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में 66 वर्ष की आयु तक यानी 10 अक्टूबर 2025 तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।”