दोनों के पैर में गोली लगी
लखनऊ, एजेंसियां। UP पुलिस ने बहराइच हिंसा के दो आरोपियों सरफराज खान और मोहम्मद तालीम का नेपाल बॉर्डर के पास एनकाउंटर किया। दोनों के पैर में गोली लगी है, उनका बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
UP पुलिस ने सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल और मोहम्मद अफजल को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बहराइच में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा में 22 साल के राम गोपाल की मौत हुई थी।
बहराइच में हिंसा की वजह:
बहराइच से करीब 40 किमी दूर महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर की शाम 6 बजे दुर्गा प्रतिमा का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने डीजे बंद करने को कहा तो विवाद हो गया। थोड़ी देर में हिंसा भड़क गई।
पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इसमें राम गोपाल की मौत हो गई। 50 से ज्यादा घरों और अस्पताल, शोरुम में आग लगा दी गई।
इसे भी पढ़ें
बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, 1 युवक की मौत और 1 घायल