पटना, एजेंसियां। नेपाल के जल ग्रहण वाले इलाके में भारी बरसात की वजह से सीतामढ़ी के बागमती और अधवारा समूह की नदियां अब उग्र रूप धारण कर चुकी है।
इससे यहां बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि नदियों ने अभी खतरे के निशान को पार नहीं किया है।
जल कैदी बने लोग
बागमती के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से कई इलाको में आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है और कई इलाको में लोग जल कैदी बनकर रह गये हैं।
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के आधा दर्जन ऐसे गांव है जो चारो तरफ से बागमती नदी से घिरे हुए हैं।
यहाँ के लोग नदियों के सामान्य स्थिति में चचरी पुल का इस्तेमाल करके आवागमन करते थे लेकिन पानी के तेज बहाव में चचरी पुल पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया है।
लोगो का कहना है कि आवागमन के लिए सरकारी स्तर पर अब तक नाव का भी इंतजाम नही किया गया है जिसके कारण लोग पूरी तरीके से परेशान है। जो जहां है वहां फंसा हुआ है।
रुनीसैदपुर प्रखंड के रकसिया, शिवनगर, बघौनी समेत कई ऐसे गांव हैं, जहां के लोग इस समस्या को झेल रहे है।
इसे भी पढ़ें