देवघर। बागेश्वरधाम के सरकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज बाबा धाम आयेंगे। वह पहली बार झारखंड आ रहे है।
वह आज दोपहर 12:30 बजे चार्टर्ड प्लेन से सीधे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे। वहां पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करेंगे एवं उनकी अगुवाई में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन करने जायेंगे।
बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत सम्मेलन में प्रवचन देंगे।
देवघर कॉलेज मैदान में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नेतृत्व में भव्य तैयारी की गयी है। इसमें 50 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में कोई आम व खास लोगों की अलग से सुविधा नहीं होगी।
कार्यक्रम के लिए कोई इंट्री पास की सुविधा नहीं होगी। कार्यक्रम की व्यवस्था में पांच हजार वालंटियर तैनात रहेंगे. सिर्फ वालंटियर को इंट्री पास दी गयी है।
बागेश्वर धाम सरकार के इस संत सम्मेलन में दिव्य दरबार नहीं लगेगा। इस कार्यक्रम में अर्जी नहीं लगेगी व पर्ची नहीं निकलेगी. बाबा धीरेंद्र शास्त्री सिर्फ आध्यात्मिक प्रवचन देंगे।
इस संत सम्मेलन में बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से कई सांसद व केंद्रीय मंत्रियों के पहुंचने की संभावना है।
बागेश्वरधाम सरकार का प्रवचन सुनने 14 मार्च को सुबह से ही बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से श्रद्धालु देवघर कॉलेज मैदान पहुंचना शुरू कर दिये हैं।
इसे भी पढ़ें