रांची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीजीटी शिक्षक नियुक्ति को झारखंड का सबसे बड़ा घोटाला बताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि पीजीटी स्कैम झारखंड का सबसे बड़ा नियुक्ति घोटाला है।
उन्होंने कहा कि पीजीटी रिजल्ट प्रकाशन में कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
100 अंक की परीक्षा में दिये 252 नंबर
जेएसएससी ने अपने वेबसाइट पर 19 जून को पीजीटी का स्कोर कार्ड अपलोड किया था। लेकिन अपलोड किए गए स्कोर कार्ड में 100 अंक के पेपर में 252 अंक दिए गए थे।
जिसके बाद हजारों छात्र सरकार से सीबीआई जांच करने की की मांग करने लगे। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र बांट दिया।
इसी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी युवाओं के साथ है और उनके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने देगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि पीजीटी नियुक्ति प्रकरण में सीट बेचने वालो को वे कड़ी सजा दिलाएंगे।
इसे भी पढ़ें
1500 नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों को सीएम हेमंत ने सौंपा नियुक्ति पत्र