Baba Baidyanath Temple:
देवघर। श्रावणी मेला 2025 में इस बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने स्पष्ट किया कि इस बार VIP श्रद्धालुओं को भी आम लोगों की तरह लाइन में लगकर दर्शन करना होगा। साथ ही रविवार और सोमवार को शीघ्रदर्शनम सुविधा भी बंद रहेगी ताकि सभी भक्तों को समान अवसर मिले।
Baba Baidyanath Temple: समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा
देवघर सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में इस बार आधुनिक तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में QR कोड आधारित फीडबैक सिस्टम, AI आधारित कंट्रोल रूम, 200 हाईटेक कैमरे, चैटबॉट हेल्पलाइन, और डिजिटल पवेलियन जैसी सुविधाएं शुरू की गई हैं।
Baba Baidyanath Temple: पहली बार उपयोग किया जा रहा RFID तकनीक
RFID तकनीक का भी पहली बार उपयोग किया जा रहा है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि RFID कार्ड से व्यक्ति और वस्तु की पहचान रेडियो तरंगों के माध्यम से संभव होगी।श्रावप्रशासन ने देवघर से बासुकीनाथ के बीच यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। नए नियमों और तकनीकी व्यवस्थाओं का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, पारदर्शी और समान अनुभव देना है।
इसे भी पढ़ें