रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को इटकी में विश्वस्तरीय अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल निर्माण के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड को हमेशा से खनिज संपदा और खनन के लिए जाना जाता है।
वर्षों से उसी को लेकर नीति निर्धारण होता रहा है। मगर हमने राज्य को आगे ले जाने के लिए यहां की सामाजिक, स्वास्थ्य और शैक्षणिक क्षेत्रों पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।कोरोना काल में हमने हमें पूर्व में विरासत में मिली लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल देखा।
उस व्यवस्था के बावजूद हमने लोगों की दिन-रात सेवा की। मुझे विश्वास है आने वाले समय में लगभग 5 हजार करोड़ की इस विश्वस्तरीय परियोजना के अंतर्गत अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, 500 बेड का अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, समाजिक क्षेत्र को लेकर शिक्षा और स्कूल जैसे निर्माण से झारखण्ड के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। इस विश्वस्तरीय परियोजना की रोशनी देश के कोने-कोने में फैलेगी।
इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुदर्शन भगत, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की तथा अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें