Ayushmann’s wife Tahira: आयुष्मान की पत्नी ताहिरा को फिर हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पर पेश की पॉजिटिविटी की मिसाल [Ayushmann’s wife Tahira is diagnosed with cancer again, sets an example of positivity on social media]

0
25

Ayushmann’s wife Tahira:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं। अप्रैल 2025 में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद इस खबर की पुष्टि की। ताहिरा इससे पहले भी कैंसर से जंग जीत चुकी हैं और अब दोबारा इस मुश्किल बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं।

Ayushmann’s wife Tahira: मेरे लिए यह दूसरी बार है

उन्होंने लिखा, “मेरे लिए यह दूसरी बार है… मुझे फिर से वही समस्या हो गई है। सात साल की खुजली या फिर नियमित जांच की ताकत – मैं दूसरे विकल्प को चुनना पसंद करूंगी। सभी को सलाह है कि समय-समय पर मैमोग्राम जरूर करवाएं।”ताहिरा ने जहां अपनी बीमारी की जानकारी देकर फैंस को भावुक किया, वहीं उन्होंने यह भी साबित किया कि उनका जज्बा अभी कम नहीं हुआ है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते और ज़िंदगी के छोटे-छोटे पलों को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।

Ayushmann’s wife Tahira: तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा

“इश्क में आबाद हूं… समर इश्क, इश्क से इश्क, रंग वाला इश्क। बेटी के लिए इश्क, धूप-छांव से इश्क, खुद से इश्क, बारिश में ड्राइव वाला इश्क, पिज्जा से इश्क, एकांत में भी इश्क…”उनकी ये पोस्ट न सिर्फ सकारात्मकता से भरी हुई है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे कोई इंसान कठिनाइयों के बावजूद ज़िंदगी से प्यार करना नहीं छोड़ता। ताहिरा का जज्बा और उनकी सकारात्मक सोच लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। उनके फैंस और शुभचिंतक अब उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Oscars invite:ऑस्कर ने कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया समेत कई भारतीय कलाकारों को किया आमंत्रित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here