गुमला। लोकतंत्र की खूबसूरती का नजारा गुमला में देखने को मिला। लोहरदगा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में घाघरा प्रखंड के सरांगो गांव निवासी एतवा उरांव गुमला पहुंचे।
वे अकेले ही नामांकन केंद्र की ओर पत्र खरीदने के लिए बढ़े, लेकिन नामांकन पत्र खरीदने के लिए उनके पास कुछ पैसे कम पड़ गए।
इस पर मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने कुछ रुपए देकर उनकी मदद की। जिसके बाद वे नामांकन पत्र खरीद सके।
इतना ही नहीं नामांकन पत्र लेने के बाद घर जाने के लिए और खाने के लिए पैसे नहीं थे। इस पर कुछ अन्य लोगों ने उसकी मदद की।
एतवा उरांव कहते हैं कि चारों ओर लूट खसोट है। अगर जनता मुझे मौका देती है तो सबकी सेवा करूंगा।
उसने आगे कहा कि सारा लिखा-पढ़ी के बाद 24 या 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि पैसे नहीं है तो चुनाव कैसे लड़ेंगे।
इस पर हंसते हुए कहा कि ऊपर वाले पर विश्वास है, जनता ने मुझे भेजा है और जनता ही मेरा सहयोग करेगी।
इसे भी पढ़ें