बेंगलुरु, एजेंसियां। बेंगलुरू के चर्चित अतुल सुभाष सुसाइड केस में मृत इंजीनियर के पिता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है। अपनी अपील में अतुल के पिता ने कहा है कि उन्होंने बेटा तो खो दिया है, लेकिन अब उन्हें उनका पोता वापस चाहिए। ऐसा कहते हुए मृतक के पिता ने बताया कि अगर उनके बेटे अतुल सुभाष को न्याय नहीं मिलता है, तो वो दोनों पति-पत्नी भी आत्मदाह कर लेंगे। बता दें कि मृतक अतुल समस्तीपुर जिला के पूसा के रहने वाले थे।
न्याय मिलने का करेंगे इंतजारः
अतुल के पिता ने कहा कि कि उनकी जान को खतरा है। अतुल के ससुराल वाले उनके परिवार के लिए खतरा है। मृतक के पिता पवन मोदी ने कहा कि वो लोग काफी खतरनाक हैं, कुछ भी कर सकते है। खराब सेहत होने के कारण वो अपने बेटे को न्याय दिलाने और पोते को पाने के लिए कहीं जा नहीं सकते हैं। लेकिन वो इंतजार करेंगे कि उन्हें उन्हे न्याय मिले। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वो वैसा ही करेंगे जो उनके बेटे की आखिरी इच्छा थी। वह अपने बेटे की अस्थियों नाली में बहा देंगे। इसके बाद पत्नी के साथ आत्मदाह कर लेंगे।
अतुल की पत्नी ने दायर की जमानत याचिकाः
पुलिस ने अतुल की अलग रह रही पत्नी निकिता और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मृतक की पत्नी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है, जिसपर बुधवार तक सुनवाई हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
खुदकुशी करनेवाले अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया गिरफ्तार सास और साला भी धराए