यूक्रेन पर हमले का आरोप
मास्को, एजेंसियां। रूस के सारातोव में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर जैसा हमला हुआ है। एक ड्रोन सोमवार सुबह 38 मंजिला रिहायशी इमारत ‘वोल्गा स्काई’ से टकराया। इसमें अब तक 4 लोगों के घायल होने की खबर है।
रॉयटर्स के मुताबिक रूस पर सोमवार को 20 ड्रोन दागे गए। इनमें सबसे ज्यादा 9 सरातोव में दागे। मॉस्को के गर्वनर ने दावा किया कि यूक्रेन ने इन ड्रोन हमलों को अंजाम दिया है।
यूक्रेन ने इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। जानकारी के मुताबिक़ ड्रोन यूक्रेन की तरफ़ से दागा गया था।
20 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त
हमले में बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हमले की वजह से बिल्डिंग के नीचे खड़ी 20 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सरातोव यूक्रेन सीमा से 900 किमी दूर है। इस हमले के बाद सभी तरह की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
इसे भी पढ़ें