नयी दिल्ली: भाजपा ने बंगाल में एनआईए अधिकारियों पर हुए हमले को शनिवार को “राज्य प्रायोजित हमला” करार दिया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2022 विस्फोट मामले की जांच में बाधा उत्पन्न करने के लिए हिंसा भड़काई, ताकि घटना में शामिल लोगों को बचाया जा सके।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा 2022 विस्फोट मामले में दो प्रमुख षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की यह टिप्पणी आई।
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान भीड़ ने शनिवार को जांच एजेंसी की टीम पर हमला कर दिया।
घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “एनआईए अधिकारियों पर हमला बम विस्फोट मामले की जांच में बाधा डालना है।
इसे भी पढ़ें