वरना I.N.D.I.A से बाहर करने की मांग करेंगे
नई दिल्ली, एजेंसियां। AAP ने कांग्रेस नेता अजय माकन के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फ्रॉड किंग और फर्जीवाल कहा था। दिल्ली की CM आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘दिल्ली के चुनाव के लिए कांग्रेस ने BJP से सांठगांठ कर ली है।
अजय माकन जी कहते हैं केजरीवाल जी एंटी नेशनल हैं।’ AAP ने माकन के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है। ऐसा न होने पर I.N.D.I.A से कांग्रेस को निकालने का प्रस्ताव रखेगी।
क्या कहा था माकन ने:
माकन ने 25 दिसंबर को कहा था, ‘अरविंद केजरीवाल देश के फ्रॉड किंग हैं। अगर उन्हें एक शब्द में परिभाषित करना हो, तो वो शब्द ‘फर्जीवाल’ होगा। लोकसभा चुनाव के लिए AAP के साथ गठबंधन में आना कांग्रेस की भूल थी, जिसे अब सुधारा जाना चाहिए।’
इसे भी पढ़ें