नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली की मंत्री आतिशी रविवार को तिहाड़ जेल के सामने इंसुलिन लेकर पहुंचीं।
उन्होंने कहा कि ये इंसुलिन अरविंद केजरीवाल को देनी है। उन्होंने केंद्र सरकार को ब्रिटिश राज से ज्यादा क्रूर बताया।
इससे पहले आतिशी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार केजरीवाल को मारने की साजिश कर रही है।
इधर, तिहाड़ जेल के DG संजय बेनीवाल ने AIIMS को चिट्ठी लिखी। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक सीनियर डाइबिटोलॉजिस्ट नियुक्त करने को कहा गया है। इस लेटर को आम आदमी पार्टी ने भी रविवार को शेयर किया।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं। 18 अप्रैल को उन्होंने कोर्ट से अपने डॉक्टर से सलाह लेने और इंसुलिन की मांग वाली याचिका लगाई थी, जिस पर 22 अप्रैल को फैसला आना है।
इसे भी पढ़ें
चंद्रबाबू ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 161 तेदेपा उम्मीदवारों को सौंपे नामांकन फॉर्म