नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने सोशल मीडिया पर विशेष आलेख साझा किया।
पीएम ने लिखा, “अटल जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
उनका विजन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।” इस अवसर पर उन्होंने अटल जी के साथ अपनी यादें भी साझा की और कहा कि उन्हें उनका आशीर्वाद और सान्निध्य प्राप्त हुआ।
अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें