रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापक संघ (अनुबंध) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डॉ. रामदयाल मुंडा पार्क परिसर मोरहाबादी में शोक सभा का आजोजन डॉ त्रिभुवन कुमार साही की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान प्राध्यापकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें भावभीनी श्रंद्धाजलि दी। सभी ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दु:ख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
बड़ी संख्या में शोकसभा में शामिल हुए प्राध्यापक
शोक सभा में रांची विश्वविद्यालय के बिभिन्न विभागों तथा अंगीभूत कॉलेजों से डॉ त्रिभुवन कुमार साही ,डॉ. रामकुमार तिर्की,डॉ शशि विनय भगत, डॉ प्रो आश्रिता महतो, डॉ, संध्या कुमारी, डॉ. अस्मिता महतो, डॉ. तुलसी महतो, प्रो नीलिमा होरो, डॉ अंजुलता कुमारी,प्रो.सुषमा कुजूर,प्रो.कल्याण रॉय,प्रो.सुनीता टोप्पो, चांदनी कुमारी, सिज्रेन सुरीन, डॉ. बासुदेव महतो, प्रो.नीलिमा खलखो, प्रो.वरुण उरांव, डॉ लक्ष्मण उरांव, डॉ रिंकू साही, डॉ. रवि कुमार, प्रो.हेमंत समीर होरो, प्रो.तुलसी उरांव सहित सभी अंगीभूत तथा विश्वविद्यालय इकाई के सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।