जैक क्रॉली बने अश्विन के 500वें शिकार
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने दिया भारत को करारा जवाब
राजकोट। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। उन्होंने शुक्रवार को जैक क्रॉली को अपना 500वां शिकार बनाया।
वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 105 मैचों यह उपलब्धि हासिल की थी।
राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन ने अश्विन ने यह माइल स्टोन हासिल कर लिया। अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बने हैं।
अश्विन 98वें टेस्ट में 500 विकेट तक पहुंचे हैं। वे सबसे कम टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने मात्र 87 मैचों में 500 विकेट पूरे किए थे। अश्विन को सबसे ज्यादा विकेट भारत में ही मिले, उसमें भी वानखेड़े स्टेडियम ने उन्हें सबसे ज्यादा सफलता दिलाई।
मुंबई के इस मैदान पर उन्होंने कुल 5 मैच खेले और 38 विकेट लिए। अश्विन को अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में 4 मैचों में 30 विकेट मिले हैं।
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैड ने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिये हैं। टीम अब भी पहली पारी में भारत से 238 रन पीछे हैं।
बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। निरंजन शाह स्टेडियम में जैक क्रॉले 15 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए।
भारत से रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले भारत ने आज सुबह 5 विकेट पर 326 रन से आगे खेलना शुरू किया।
टीम इंडिया 445 रन बनाकर ऑलआउट हुई। रोहित शर्मा ने 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए। इंग्लैंड से मार्क वुड ने 4 विकेट लिए। 2 सफलताएं रेहान अहमद को भी मिलीं।
इसे भी पढ़ें
भारत व अन्य जगहों से जुड़े 1.8 अरब डॉलर के धनशोधन मामले में हांगकांग में सात लोग गिरफ्तार