नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में एक और सरकारी स्कूल की नई इमारत की आधारशिला रखी। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये इमारत किसी भी विदेशी स्कूल और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग जैसी शानदार होगी।
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया ने इस इमारत का प्लान बनाया था। उनके द्वारा शुरू की गई इस शिक्षा क्रांति को हम मिशन मोड पर यूं ही जारी रखेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और कई आप कार्यकर्ता मौजूद थे।