मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा की, नेपाल सेना के हेडक्ववार्टर गए
काठमांडू, एजेंसियां। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को नेपाल के गंडकी प्रांत स्थित मुक्तिनाथ मंदिर का दौरा किया और हिंदुओं और बौद्धों के पवित्र स्थल पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने पोखरा में नेपाल सेना के पश्चिमी डिवीजन मुख्यालय का भी दौरा किया, जहां मेजर जनरल संतोष बल्लभ पौड्याल ने उनका स्वागत किया।
पांच दिवसीय दौरे पर गये हैं सेना प्रमुखः
जनरल द्विवेदी बुधवार को नेपाल सेना प्रमुख जनरल अशोक सिग्देल के निमंत्रण पर पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंचे थे। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भारतीय सेना प्रमुख को नेपाल सेना के मानद जनरल का रैंक प्रदान किया।
इसके अलावा, जनरल द्विवेदी ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और रक्षा मंत्री मनबीर राय से मुलाकात की और आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। जनरल द्विवेदी ने नेपाल सेना मुख्यालय में अपने नेपाली समकक्ष जनरल सिग्देल के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी की।
इसे भी पढ़ें