रांची : केंद्र में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरूवार को सीसीएल के सभागार में रोजगार मेले के तहत चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश दीपक प्रकाश और विधायक सीपी सिंह भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी कड़ी में रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में कांके विधायक समरीलाल भी उपस्थित रहे।