वकील ने कहा- इमोशनल टेंशन से टूटा रिश्ता
मुंबई, एजेंसियां। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू (47) शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं।
सायरा ने मंगलवार रात पति से तलाक का ऐलान किया। सायरा के वकील वंदना शाह ने सभी से प्राइवेसी की मांग की है।
सायरा के वकील ने कही ये बातः
सायरा के वकील ने अपने बयान में कहा है- ‘फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव आने के बाद लिया है। गहरे प्यार के बावजूद दंपती ने पाया कि उनके रिश्ते में तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच खाई पैदा कर दी है।’
सायरा ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्होंने ये फैसला अपने रिश्ते में मौजूद दर्द और पीड़ा के चलते लिया है।
1995 में हुई थी दोनों की शादीः
1995 में हुई थी रहमान-सायरा की शादी एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 में सायरा से निकाह किया था। तब सायरा 28 साल की थीं।
यह एक अरेंज मैरिज थी। दोनों की दो बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन है। एआर रहमान ने सिम्मी ग्रेवाल के एक चैट शो में खुलासा किया था कि उनकी मां ने सायरा के साथ उनकी शादी फिक्स की थी।
रहमान ने बताया था उनके पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था। लेकिन, उन्हें पता था कि शादी करने का यह सही समय है। तब वे 29 साल के थे और उन्होंने अपनी मां से कहा था- ‘मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो।’
दोनों के बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा है “हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें।”
इसे भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन, एआर रहमान और रणदीप हुड्डा को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेस्कर अवार्ड