नई दिल्ली, एजेंसियां : अगर आप मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश पाना चाहते है तो आपके लिए जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएमएटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार सीमैट-2024 के लिए 18 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी। सीमैट भारत में एमबीए और पीजीडीएम जैसे प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।
किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी यह टेस्ट दे सकते हैं। ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट शैक्षणिक सत्र 2024-25 शुरू होने से पहले आ जाना चाहिए।
NTA की ओर से भरे गये एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए आवेदकों को 19 से 21 अप्रैल, 2024 तक का समय दिया जायेगा।
इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को पंजीकरण के लिए 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस और तीसरे लिंग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
इसे भी पढ़ें