AIIMS Patna Recruitment 2025:
पटना, एजेंसियां। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना ने 2025 में सीनियर रेजिडेंट के 152 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन है, जिन्होंने मेडिकल फील्ड में पोस्टग्रेजुएट डिग्री (MD/MS/DNB/DM/M.Ch) प्राप्त की है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है और इच्छुक अभ्यर्थी AIIMS Patna की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS Patna Recruitment 2025: योग्यता और पात्रता
अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में MD, MS, DNB, DM या M.Ch की डिग्री होनी चाहिए। क्लिनिकल हेमेटोलॉजी के लिए जनरल मेडिसिन या पीडियाट्रिक्स में MD वाले भी पात्र हैं।उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए (30 जुलाई 2025 तक), हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
General/OBC: ₹1500
SC/ST/EWS: ₹1200
महिलाएं, दिव्यांग (PwD) और भूतपूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं
आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाएं।
“Recruitment” सेक्शन में जाकर Senior Resident 2025 लिंक चुनें।
ईमेल और मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर रखें।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मेडिकल प्रोफेशनल्स को सरकारी क्षेत्र में कार्य का शानदार अवसर मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
इसे भी पढ़ें
बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती, 15 जुलाई से करें ऑनलाइन आवेदन