मुम्बई,एजेंसियां: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज कपाड़िया को एक भारी-भरकम कनफ्यूजन का सामना करना पड़ेगा। सीरियल में आगे अनुपमा के लिए कुछ खुशियां और कुछ गम आएंगे।
उसे पता चलेगा कि भारतीयों के द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही ट्रोलिंग के बाद सुपरस्टार शेफ के मेकर्स ने उसे फिर से शो में वापस लाने का फैसला किया है।
उसे जब यह बता पता चलेगा कि उसे जिंदगी ने एक और मौका दिया है तो वह बहुत खुश हो जाएगी।
अनुपमा इस खुशी को सेलिब्रेट करने का फैसला करेगी और वह घर पर ही एक टेस्टी डिश तैयार करके इस दिन का जश्न मनाएगी।
अनुपमा जब खुशी से झूमते हुए अपने लिए हलवा तैयार कर रही होगी तभी वहां पर अनुज कपाड़िया आ जाएगा और अपनी एक्स वाइफ को यूं खुशी में झूमते देखकर कनफ्यूज हो जाएगा।
क्योंकि अनुपमा तो बहुत मायूस थी, अब वह अचानक इतनी खुश क्यों है वो समझ नहीं सकेगा।
पहले उसे लगेगा कि बात उससे जुड़ी है लेकिन फिर उसे सच पता चलेगा।
अनुपमा उसे बताएगी कि कुछ ऐसा हुआ है जिससे मेरी पूरी जिंदगी बदल सकती है। वो बात यह है कि जिंदगी में मुझे तीसरा मौका दिया है।
अनुपमा कहेगी कि इस मौके के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। अनुपमा एक तरफ जहां आध्या को पहली बार काबू करने में कामयाब होने की खुशी मना रही है और दूसरी तरफ शो में मौका मिलने की।
लेकिन अनुज कपाड़िया को लगेगा कि अनुपमा को जिंदगी में मिला यह तीसरा मौका असल में यशदीप ढिल्लो के साथ होने जा रही उसकी शादी है।
अनुज कपाड़िया का चेहरा उतर जाएगा और वह अनुपमा को उसकी यशदीप के साथ शुरू होने जा रही नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देना शुरू करेगा।
इससे पहले कि अनुज कपाड़िया आगे कुछ कहे, अनुपमा उसे टोक देगी। वह कहेगी कि बस कीजिए, कुछ भी बोले चले जा रहे हैं आप।
यशदीप सर सिर्फ मेरे बॉस हैं और कुछ नहीं। बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनुपमा के अनुज के घर में रहते श्रुती की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगी।
इसे भी पढ़ें
गाण्डेय विस सीट पर कल्पना सोरेन सोमवार को करेंगी नामांकन , CM सहित कई बडे नेता रहेंगे मौजूद