रांची, एजेंसियां। रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में असामाजिक तत्वों ने तीन मंदिरों में तोड़फोड़ मचाई है।
असामाजिक तत्वों ने मंदिरों में मूर्तियों को खंडित कर दिया है। इसके बाद से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है।
मामले की जानकारी तब हुई जब उमेडंडा स्थित प्रसिद्ध प्राचीन आस्था एवं भक्ति के स्थल पर सोमवार सुबह श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे।
उन्होंने देखा कि शिव मंदिर के शिवलिंग, नंदी, बंजरग बली की मूर्ति एवं भगवती मंदिर में पिंडी एवं भगवती त्रिशुल को खंडित कर दिया गया है।
इसके बाद घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर भारी सख्या में लोग इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे हैं।
उनकी मांग है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए। वहीं मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ और विधायक समरीलाल भी पहुंचे हैं। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
इसे भी पढ़ें